Cricket South Africa on Friday named Quinton de Kock as Test captain for the 2020/2021 season. The board also announced the squad for the upcoming two-match Test series against Sri Lanka. The fixtures will be part of the ICC World Test Championship (WTC). De Kock's appointment for the season is motivated by the light Test cricket load on this season, with the Proteas only playing three series against Sri Lanka, Pakistan and Australia respectively. The national selection panel led by convenor of selectors.
क्विंटन डी कॉक को कप्तान बनाया गया है. क्विंटन डी कॉक अब साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट में भी कप्तानी करेंगे. इससे पहले उन्हें सिर्फ लिमिटेड ओवर यानी कि टी20 और वनडे की कप्तानी मिली थी. और कहा ये जा रहा था कि टेस्ट क्रिकेट में किसी और को कप्तानी दी जाएगी. चूँकि, क्विंटन डी कॉक के कन्धों पर फिर काफी बोझ हो जाएगा. वर्कलोड कम करने के लिए ऐसा कहा जा रहा था. पर जब श्रीलंका दौरे के लिए टेस्ट टीम का चयन हुआ. तो क्विंटन डी कॉक को कप्तानी दे दी गयी. यानी अब क्विंटन डी कॉक साउथ अफ्रीका की कमान तीनों ही फोर्मेट में सँभालने वाले हैं. इससे पहले फाफ डू प्लेसी टीम के कप्तान थे. पर उन्होंने कप्तानी छोड़ दी. और फिर क्विंटन डी कॉक को कप्तान नियुक्त किया गया था.
#QuintonDeKock #SouthAfrica #SAvsSL